ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर पुलिस ने सोमवार को एक इनामी बदमाश रवि कुशवाहा को चोरसिल गांव के पास नहर की पटरी से गिरफ्तार किया। आरोपी शिवनगर, थाना कोतवाली ललितपुर का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था।
सदर चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा और नेहरू नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अंकित कौशिक को मुखबिर से सूचना मिली कि रवि कुशवाहा चोरसिल गांव के पास नहर पटरी पर छिपा हुआ है और जखौरा की ओर जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया| गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले रवि ने नदीपुरा के एक युवक से जुआ खेलने और शराब पीने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर उसने युवक के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com