प्रेमजाल, विश्वासघात और वायरल हुई तस्वीरें

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी में ट्रक ड्राइवर ने प्रेम का झांसा देकर युवती से नजदीकियां बढ़ाईं, लेकिन जब शादी तय हुई तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आरोपी ने युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैला दीं, जिससे रिश्तेदारों तक यह बात पहुंच गई और परिवार को अपमान का सामना करना पड़ा।

घटना मोंठ थाना क्षेत्र के अमरा गांव की है, जहां पीड़ित परिवार ने आरोपी को खोजने की ठानी। रिश्तेदारों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। आखिरकार, वह अपने ही किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर छिपा मिला। गुस्साए परिजनों ने वहां पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।


कैसे शुरू हुई कहानी? समझें...

राघवेंद्र नाम का यह शख्स पोहरा गांव का रहने वाला है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसकी युवती के गांव में रिश्तेदारी थी, जिससे आना-जाना लगा रहता था। करीब डेढ़ साल पहले उसने युवती को अपने प्रेम के झांसे में ले लिया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इस बीच लड़की के घरवालों को इस रिश्ते की भनक तक नहीं थी।

तीन महीने पहले युवती की शादी तय कर दी गई, जिससे राघवेंद्र बौखला गया। पांच दिन पहले उसने गुस्से में युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं, जिससे मामला बिगड़ गया। परिवार और रिश्तेदारों तक यह खबर पहुंची, और उनके फोन लगातार बजने लगे।

परिजनों ने आरोपी को दबोचा

युवती के घरवाले आरोपी को खोजने में जुट गए। शुक्रवार को उन्हें पता चला कि वह अमरा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। गुस्साए परिजन वहां पहुंचे, उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

मोंठ सीओ देवेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि आरोपी राघवेंद्र और अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top