झांसी न्यूज़ | झांसी। एक दर्दनाक सड़क हादसे में किशोरी की मौत हो गई, लेकिन उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। युवती बिना बताए घर से निकली थी और अपने दोस्त के साथ सफर पर थी। रास्ते में जब उसने सड़क पार करने की कोशिश की, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया और मौके से भाग निकला।
कैसे हुआ हादसा?
घटना मोंठ थाना क्षेत्र के अमरा गांव के पास की है। गांव के निवासी भगवानदास ने बताया कि हाईवे किनारे एक बाइक सवार युवक और किशोरी रुके थे। जैसे ही लड़की सड़क पार करने लगी, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक के पहिए उसके ऊपर से गुजर गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा होते ही बाइक सवार युवक डरकर वहां से भाग निकला। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे विधायक जवाहरलाल राजपूत ने भी अपनी गाड़ी रोककर घटना की जानकारी ली।
घर से चुपचाप निकली थी किशोरी
मृतका की पहचान अखाड़ापुरा, मोंठ निवासी 16 वर्षीय खेमकुंवारी उर्फ चाहत पुत्री हरि कुशवाहा के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, चाहत अपने पिता के साथ घर पर रहती थी। दोपहर 12 बजे उसके पिता किसी काम से बाहर गए थे, तभी वह बिना बताए घर से निकल गई। शाम को पुलिस ने उसकी मौत की खबर दी, जिससे परिवार सदमे में आ गया।
कौन था बाइक सवार? पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद से फरार युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किशोरी के साथ बाइक पर कौन था और उसका इस हादसे से क्या संबंध है। मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार है। मामले की जांच जारी है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com