तेज रफ्तार वैन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़ | जालौन के कोंच-कैलिया मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ईको वैन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वैन सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।



बहन के घर से लौटते वक्त हुआ हादसा

यह हादसा कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के पास हुआ। ग्राम फुलैला निवासी संतोष वर्मा (40) पुत्र फतई और अवधेश परिहार उर्फ कल्लू (40) पुत्र अंगद शनिवार शाम को कोंच स्थित अपनी बहन के घर गए थे। वे बीमार रिश्तेदार को देखने पहुंचे थे। रात में जब वे बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, तभी देवगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।



टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बाइक और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। संतोष वर्मा और अवधेश परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वैन में सवार अंकित परिहार (पुत्र करण सिंह, निवासी देवगांव) को भी गंभीर चोटें आईं। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैलिया थाना प्रभारी अतुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित किया

पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संतोष वर्मा और अवधेश परिहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंकित परिहार की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

परिवारों में मातम, गांव में शोक

संतोष और अवधेश मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी अचानक मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top