गड्ढे में फंसी 5 गायें, दो घंटे में निकाला

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के ग्राम जमुनिया में शनिवार शाम को एक बछड़े समेत 5 गायें दलदल में फंस गईं। रविवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।



ऐसे फंसीं गायें


शनिवार की शाम कुछ मवेशी गांव के बाहर चरने गए थे। इस दौरान वे एक गड्ढे में भरे पानी को पीने पहुंचे। गड्ढे के किनारे कीचड़ और दलदल होने के कारण एक बछड़े समेत 5 गायें उसमें फंस गईं। चूंकि घटना शाम को हुई थी, इसलिए ग्रामीणों को इसकी जानकारी देर से मिल पाई।


दो घंटे चला रेस्क्यू


रविवार को जब ग्रामीणों ने गड्ढे में फंसे मवेशियों को देखा, तो तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


ये ग्रामीण रहे आगे


इस बचाव कार्य में अमित बबेले, नमन, अरविंद, आकाश, नंदू, अजय, छोटू राजा, अभय प्रताप, नाती राजा, वीरेंद्र लोधी, मोनू अहिरवार और भूरा सहित कई ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयास से सभी गायें सुरक्षित बाहर आ सकीं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top