टीकमगढ़ न्यूज़ | बुधवार को कृषि उपज मंडी में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी द्वारा अवैध रूप से संग्रहित गेहूं जब्त किया। एसडीएम लोकेंद्र सिंह, तहसीलदार कुलदीप सिंह और खाद्य अधिकारी ललित मेहरा की टीम ने मंडी में छापा मारकर यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यापारी ने तय सीमा से अधिक गेहूं स्टॉक कर रखा है और उसे रेलवे रैक के जरिए दूसरे राज्यों में भेजने की तैयारी कर रहा है। सूचना के आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी में पहुंचकर जांच शुरू की।

5 करोड़ रुपए कीमत का 15,000 क्विंटल गेहूं जब्त
जांच के दौरान प्रशासनिक टीम को अमित ट्रेडर्स के गोदाम में 15,000 क्विंटल गेहूं जमा मिला। इस गेहूं की बाजार कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है। व्यापारी ने 55 ट्रकों में माल भर रखा था और उसे रेलवे के माध्यम से बाहर भेजने की योजना थी। प्रशासन को मंडी में 60 ट्रकों में गेहूं जमा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई।
स्टॉक सीमा से छह गुना अधिक भंडारण
नियमों के अनुसार व्यापारी को अधिकतम 2,500 क्विंटल गेहूं रखने की अनुमति थी, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने निर्धारित सीमा से छह गुना अधिक अनाज जमा कर रखा था। जब प्रशासन ने व्यापारी से इस अनाज के वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
दस्तावेज नहीं दिखाने पर गेहूं जब्त, पुलिस निगरानी में रखे गए ट्रक
दस्तावेज न होने के कारण प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरा गेहूं जब्त कर लिया। खाद्य विभाग ने व्यापारी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन ने जब्त किए गए 55 ट्रकों को पुलिस की निगरानी में रख दिया है, ताकि व्यापारी किसी भी तरह से इसे इधर-उधर न कर सके।
प्रशासन ने शुरू की विस्तृत जांच
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, खाद्य विभाग व्यापारी के पिछले रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रहा है, जिससे यह पता चल सके कि उसने पहले भी इस तरह की कोई गड़बड़ी की है या नहीं। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यदि व्यापारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com