झांसी के जंगल में 11 दिन से लटकी थी लाश, मोबाइल ऑन होते ही आया फोन

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में जंगल के अंदर एक युवक की लाश 11 दिन से पेड़ पर लटकी थी। शव बुरी तरह सड़ चुका था। पास में मिला मोबाइल जैसे ही ऑन हुआ, परिजनों का फोन आ गया और पहचान हो गई। मृतक छतरपुर का रहने वाला था, जो पत्नी से झगड़े के बाद दिल्ली जाने निकला था, लेकिन झांसी में फांसी लगाकर जान दे दी।



परिजन शनिवार को रोते-बिलखते झांसी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया। मृतक की पहचान खंदेवरा गांव निवासी राजेश कुशवाहा (30) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था और शराब की लत के कारण पत्नी से विवाद हुआ था।



राजेश 17 मार्च को दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन 18 मार्च को झांसी से ही ठेकेदार से पैसे मंगवाए। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। परिजन लगातार उसे खोजते रहे। शुक्रवार रात मोबाइल ऑन हुआ तो पुलिस ने कॉल रिसीव कर बताया कि उसने सुसाइड कर लिया।


शनिवार को स्थानीय लोगों ने जंगल में पेड़ पर लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। शव पूरी तरह खराब हो चुका था। पास मिले मोबाइल से राजेश की पहचान हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top