छतरपुर की लापता बच्ची महोबा में मिली, परिवार में लौटी खुशी

आशुतोष नायक
0
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक 12 वर्षीय बच्ची के लापता होने की खबर सामने आई थी। घरवालों से नाराज होकर घर से निकली यह बच्ची उत्तर प्रदेश के महोबा में सकुशल मिल गई है।
बिलरही तिराहे के पास मिली लावारिस हालत में

थाना श्रीनगर क्षेत्र के बिलरही तिराहा के पास पुलिस को एक लावारिस हालत में बच्ची मिली। पूछताछ में पता चला कि बच्ची का नाम मनीषा है और वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

नानी के घर जाने के लिए निकली थी

मनीषा ने बताया कि वह घर से नाराज होकर अपनी नानी के घर श्रीनगर आई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसकी नानी अनीता का पता लगाया, जो ग्राम भंडारा में रहती हैं।

पुलिस की तत्परता से परिवार में लौटी खुशी

थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक निकिता शुक्ला और महिला कांस्टेबल संगीता की टीम ने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल एक बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार से मिलाया गया, बल्कि एक परिवार की खोई हुई खुशी भी वापस लौट आई।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top