झांसी: एक युवक ने पड़ोसी महिला के झूठे आरोप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव में रहने वाला 22 वर्षीय आकाश दोहरे किराना दुकान चलाता था। दो दिन पहले, पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसका झगड़ा हो गया था। महिला ने आकाश के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का झूठा मामला दर्ज कराया था।
इस झूठे आरोप से आकाश बेहद तनाव में था। मंगलवार को उसने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पिता का आरोप
मृतक के पिता जसपाल दोहरे ने बताया कि "महिला ने मेरे बेटे के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया था। इससे वह बहुत परेशान था।
पुलिस का बयान
शाहजहांपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि "आकाश पर एक महिला ने मारपीट और आपराधिक धमकी देने का केस दर्ज कराया था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में मातम
आकाश की मौत से परिवार में मातम छा गया है। वह दो भाइयों में बड़ा था।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com