मानवता शर्मसार : ललितपुर मेडिकल कॉलेज में नवजात का शव कुत्तों ने नोंचा

आशुतोष नायक
0
ललितपुर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कॉलेज के बायो मेडिकल वेस्ट स्टोरेज रूम के पास एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसका सिर कुत्तों द्वारा नोच दिया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. मीनाक्षी सिंह के अनुसार, यह शव थाना मड़ावरा के ग्राम बहादुरपुर निवासी संगीता का है, जिसने 9 फरवरी को एक विकृत बच्चे को जन्म दिया था। नवजात का सिर पूरी तरह विकसित नहीं था। बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया, जहां रात 7:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल स्टाफ ने मृत शिशु का शव अंतिम संस्कार के लिए प्रसूता की मामी दुर्जी को सौंपा था। लेकिन आशंका है कि परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के बजाय अस्पताल परिसर में ही फेंक दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चार वरिष्ठ चिकित्सकों की जांच समिति गठित की गई है, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी सिंह, सर्जरी विभाग के डॉ. विशाल जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रान्शी असाटी और बाल रोग विभाग के डॉ. आलोक तिवारी शामिल हैं। समिति को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह खबर समाज में मानवीय मूल्यों के पतन और चिकित्सा व्यवस्था की लापरवाही को दर्शाती है। एक नवजात शिशु के शव को इस तरह से अपमानित किया जाना अत्यंत निंदनीय है। इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top