चित्रकूट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सड़क किनारे खड़ी थीं और अचानक एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकली थीं, लेकिन यह यात्रा उनके लिए अंतिम साबित हुई।
परिवार के साथ जा रही थीं प्रयागराज
मध्य प्रदेश के डबरा निवासी मंजू गुप्ता (40) अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए जा रही थीं। यात्रा के दौरान, उनकी बस चित्रकूट के छिवलहा क्षेत्र में स्थित प्रदीप ढाबे पर भोजन करने के लिए रुकी। अन्य यात्री ढाबे के अंदर चले गए, लेकिन मंजू गुप्ता सड़क किनारे ही खड़ी रहीं।
श्रद्धालुओं से भरी बस ने मारी टक्कर
इसी दौरान कर्वी की ओर से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही एक बस तेजी से आई और मंजू गुप्ता को जोरदार टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पास में खड़ी एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने मंजू गुप्ता को गंभीर हालत में सीएचसी मऊ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मंजू ने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मंजू गुप्ता के असमय निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके तीन बच्चे हैं - बेटा कृष्णा गुप्ता और दो बेटियां नैंसी व खुशी। मां की मौत की खबर सुनते ही बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना प्रभारी विनोद कुमार राय ने बताया कि इस हादसे के संबंध में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, दुर्घटना में ढाबे के बाहर खड़ी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com