ललितपुर: अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

आशुतोष नायक
0


ललितपुर में अधिवक्ताओं ने प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिराम राजपूत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।


न्यायालय परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन

वकीलों ने पहले न्यायालय परिसर के मुख्य गेट पर धरना दिया और फिर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की।

अधिवक्ताओं ने बताया मौलिक अधिकारों पर खतरा

प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि प्रस्तावित विधेयक उनके मौलिक अधिकारों, स्वतंत्रता और गरिमा को प्रभावित करेगा। उनका आरोप है कि यह बिल कानूनी पेशे की निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है।

25 फरवरी को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

अधिवक्ताओं ने एलान किया है कि वे 25 फरवरी को न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखेंगे और अदालत में पेश नहीं होंगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में वकील शामिल हुए और सरकार के फैसले के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top