निवाड़ी जिले के पनिहारी गांव में मंगलवार को गाड़ी हटाने को लेकर दबंगों ने दलित समाज के चार युवकों के साथ मारपीट की, जिससे गांव में तनाव फैल गया। यह घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां दबंगों ने पवन अहिरवार, राहुल अहिरवार, हरिराम अहिरवार और पंकज अहिरवार को बेरहमी से पीटा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला जानबूझकर और सुनियोजित था।
घटना की शुरुआत पनिहारी गांव में दरवाजे पर खड़ी एक गाड़ी को लेकर विवाद से हुई। अजय यादव, विजय यादव और राजू यादव ने मिलकर पीड़ित युवकों के साथ मारपीट की। चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गांव में फैला तनाव, कड़ी कार्रवाई की मांग
मारपीट की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और स्थानीय लोग भी इस हमले के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पंकज मुदगल ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com