जालौन में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, खनिज विभाग की सचिव ने निरीक्षण कर भंडारण स्थलों की जांच, तीन ट्रक जब्त

आशुतोष नायक
0

भूतत्व एवं खनिज निदेशालय की सचिव माला श्रीवास्तव ने जालौन और हमीरपुर जिले में अवैध खनन की जांच के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खनन क्षेत्र, भंडारण स्थल और चेक पोस्ट का दौरा कर खनिज भंडारण से जुड़े दस्तावेजों की जांच की।


बिना दस्तावेजों के मिले भंडारण स्थल, अधिकारियों को निर्देश

निरीक्षण के दौरान जालौन के गुढा सुरहती और दशहरी में स्थित पांच बालू और मौरम भंडारण स्थलों की जांच की गई। वहां मौजूद भंडारणकर्ता जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके, जिस पर सचिव ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अवैध परिवहन में लगे तीन ट्रक जब्त

कानपुर में निरीक्षण के दौरान खनिज परिवहन कर रहे तीन ट्रकों को बिना वैध दस्तावेजों के पाया गया, जिन्हें तुरंत सीज कर दिया गया। जांच में पता चला कि ये वाहन बांदा और महोबा से अवैध रूप से खनिज लेकर जा रहे थे। इस मामले में दोनों जिलों के खनन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

चेक पोस्ट स्थानांतरण और टास्क फोर्स को निगरानी के आदेश

निरीक्षण के दौरान सचिव ने जालौन के जोल्हुपुर चेक पोस्ट को किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। साथ ही, ट्रकों में मानक से अधिक लगाई गई अतिरिक्त बॉडी की जांच करने और इस पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने अवैध खनन और खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद

इस औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार, खान अधिकारी जीके दत्ता और निदेशालय से सीनियर खान अधिकारी कमल कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। खनिज विभाग ने साफ किया कि अवैध खनन और बिना अनुमति के खनिज परिवहन को रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top