महिला ने केरोसीन लेकर किया आत्मदाह का प्रयास
झांसी के जिलाधिकारी कार्यालय में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कार्यालय पहुंची और खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया। महिला का आरोप था कि उसके ससुराल वाले उसे घर से निकाल रहे हैं और उससे दो लाख रुपये भी हड़प चुके हैं।
जेठ ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- बहू झूठे आरोप लगा रही है
अब इस मामले में महिला के जेठ किशन कुशवाहा अपनी मां भग्गो के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि महिला उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही है। किशन कुशवाहा का कहना है कि वह पिछले आठ साल से अपने परिवार के साथ अलग रह रहे हैं और उनका ससुराल से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
सास बोली- बहू को देने के लिए तैयार हूं उसका हिस्सा
महिला की सास का भी कहना है कि बहू घर में झगड़ा करती थी, जिसके कारण उसे बेदखल कर दिया गया। बावजूद इसके, वह झूठे आरोप लगाकर परिवार को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि वे बहू को उसका कानूनी हिस्सा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह बार-बार उन्हें फंसाने की धमकी दे रही है।
परिवार में बढ़ता तनाव, प्रशासन से मदद की उम्मीद
इस पूरे मामले को लेकर किशन कुशवाहा और उनकी मां प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से अनुरोध किया कि उन्हें बहू की साजिश से बचाया जाए और न्याय दिलाया जाए। फिलहाल, प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com