टीकमगढ़। कृषि उपज मंडी रोड पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 साल के मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया।
बुआ-फूफा के साथ नर्सिंग होम आया था मासूम
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा के अनुसार, मृतक की पहचान विकास यादव (4) निवासी बंसी सलैया, छतरपुर के रूप में हुई है। विकास अपने फूफा उपेंद्र यादव के साथ टीकमगढ़ के सुधा सेवालय नर्सिंग होम आया था। वे नर्सिंग होम के बाहर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया।
गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पीटा, पुलिस को सौंपा
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
रिहायशी इलाके में बेतहाशा दौड़ रहे ट्रक
कृषि उपज मंडी रोड के आसपास कई कॉलोनियां, कोचिंग सेंटर और नर्सिंग होम हैं। इसके बावजूद यहां से भारी वाहनों का आना-जाना लगातार जारी है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।
बायपास बनने के बावजूद मंडी रोड से गुजर रहे भारी वाहन
कांग्रेस नेता संजय नायक ने बताया कि अनंतपुरा से मंडी रोड तक बायपास बनाया जा चुका है, जिससे भारी वाहनों को शहर के अंदर से नहीं गुजरना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद ट्रक मंडी रोड से होकर गुजर रहे हैं। दो महीने पहले इस समस्या को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
प्रशासन से उठी कार्रवाई की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों को शहर से पूरी तरह डायवर्ट किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com