जालौन : हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले में रविवार सुबह झांसी-कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर अफरा-तफरी मच गई।



हादसा गोविंदम ढाबे के पास

जानकारी के मुताबिक, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहीद नगर निवासी 45 वर्षीय सेवाराम और 35 वर्षीय माता प्रसाद उर्फ कल्लू रविवार सुबह करीब 10 बजे बाइक से उरई जा रहे थे। जैसे ही वे झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोविंदम ढाबे के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


मौके पर मची चीख-पुकार

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तुरंत उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।


परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों ने भी घटना पर गहरा दुख जताया।


पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पंचनामा भरकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।


यह हादसा फिर से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से बढ़ते खतरे और सुरक्षा इंतजामों की कमी पर सवाल खड़े करता है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top