टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में उपभोक्ता और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल न देने पर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी आकिल खान अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए बालाजी पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। आरोप है कि पंप कर्मचारियों ने उन्हें पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने कारण पूछा तो कर्मचारियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
धक्का-मुक्की और मोबाइल छीनने का आरोप
पीड़ित का कहना है कि विवाद बढ़ने पर कर्मचारियों ने न केवल धक्का-मुक्की और मारपीट की, बल्कि उनका मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने पलेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पेट्रोल पंप पर गड़बड़ियों का आरोप
आकिल खान का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर आए दिन गड़बड़ियां की जाती हैं और ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार होता है। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह मामला पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं के साथ होने वाले व्यवहार और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(टीकमगढ़ से अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com