झांसी न्यूज़ | झांसी में मध्य प्रदेश के ओरछा से शुरू होकर सिद्धेश्वर मंदिर तक पहुंचने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने विशेष यातायात प्रबंध और रूट डायवर्जन लागू कर दिए हैं। यह व्यवस्था 2 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जायेगा |
यह रहेगा कांवड़ यात्रा का मुख्य मार्ग
कांवड़ यात्रा ओरछा (म.प्र.) से चलकर ओरछा तिगेला, भगवन्तपुरा, अग्रसेन चौक, मंडी तिराहा, बस स्टैंड, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा, इलाईट चौराहा, जीवनशाह तिराहा और बीकेडी चौराहा होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर, झांसी पहुंचेगी।
रूट डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं
1. भगवन्तपुरा से शहर की ओर आने वाले सभी वाहन अब दिगारा बाईपास व मेडिकल बाईपास होकर ही अपने गंतव्य तक जाएंगे।
2. शहर से भगवन्तपुरा की ओर जाने वाले वाहन कानपुर चुंगी से मेडिकल बाईपास होते हुए दिगारा बाईपास के रास्ते से भेजे जाएंगे।
3. अग्रसेन चौक से जेल चौराहा तक की यात्रा के दौरान, बसें व बड़े वाहन मेडिकल बाईपास होते हुए बूढ़ापुल के रास्ते भेजे जाएंगे।
4. जेल चौराहा पहुंचने पर, हंसारी की ओर से आने वाले वाहन झांसी होटल चौराहे से होकर सदर और इलाहाबाद बैंक चौराहे के रास्ते निकल सकेंगे। ललितपुर से आने-जाने वाली बसें भी झांसी होटल चौराहे से आवागमन करेंगी।
5. इलाईट चौराहा पहुंचने पर, चित्रा की ओर से आने वाले वाहन स्टेशन रोड होते हुए इलाहाबाद बैंक चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। इलाहाबाद बैंक से इलाईट की ओर आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
6. बीकेडी चौराहा पहुंचने पर, चित्रा से बीकेडी की ओर आने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
7. सिद्धेश्वर मंदिर की ओर अंतिम चरण में जाने पर, अंसल तिराहा से शहर की ओर आने वाले वाहन गणेश चौराहा या बूढ़ापुल के रास्ते भेजे जाएंगे।
विशेष सूचना
दिनांक 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे से झांसी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
नागरिकों से अनुरोध है कि यात्रा मार्गों से दूरी बनाएं रखें और यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिससे यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com