ललितपुर : शाही रोड पर उड़ती धूल से बढ़ा रोगों का खतरा

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर शहर की प्रमुख सड़क शाही रोड पर उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दुकानदारों और राहगीरों को सांस व त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक बैठक स्थानीय कंपनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने की।



सांस और त्वचा की बीमारियों का खतरा


टीटू कपूर ने कहा कि घंटाघर से सावरकर चौक, आजाद चौक और मवेशी बाजार तक जाने वाली शाही रोड पर धूल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।

धूल के कारण लोग दमा, ब्रोंकाइटिस, खांसी-जुकाम, एलर्जी और चर्मरोग जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं दुकानदारों ने भी धूल से कारोबार प्रभावित होने और स्वास्थ्य बिगड़ने की शिकायत की।


लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप


सेना प्रमुख ने बताया कि बरसात में सड़क कटने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पेंचवर्क कराया था। लेकिन इस कार्य में सीमेंट और बजरी की जगह डस्ट का प्रयोग किया गया।

इस वजह से धूल और ज्यादा उड़ने लगी और हालात बिगड़ते चले गए। उन्होंने इस कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।


नगर पालिका से पानी छिड़काव की मांग


टीटू कपूर ने कहा कि पहले नगर पालिका समय-समय पर सड़क पर पानी का छिड़काव कराती थी, जिससे धूल का असर कम होता था। लेकिन इस वर्ष नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सरला जैन के निधन के बाद प्रशासनिक स्तर पर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने नगर पालिका प्रशासक से मांग की कि जब तक सड़क का नया निर्माण नहीं होता, तब तक प्रतिदिन दिन में तीन बार पानी का छिड़काव कराया जाए।


बैठक में मौजूद लोग


बैठक में राजमल बरया, कदीर खां, फूलचंद रजक, सिद्धार्थ शर्मा, विनोद साहू, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, संजू राजा, गफूर पेंटर, राम प्रकाश झा, अमित निरंजन, सूरज रजक, अंकित यादव, लल्लू सिंह, जगदीश झा, अरविंद साहू, सुरेश झा, प्रदीप साहू, रामसहाय राठौर, खुशाल बरार, कामता शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।


बैठक में उपस्थित सदस्यों ने धूल की समस्या को गंभीर बताते हुए नगर पालिका से तुरंत कार्रवाई की मांग की।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(राम लखन यादव की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top