टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले में गरीबों के लिए निर्धारित खाद्यान्न के वितरण में भारी अनियमितता की शिकायतों के बाद आज ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार से मिला। शिकायतों में बताया गया कि कई गांवों में गरीबों को सरकारी गेहूं नहीं मिल रहा और खाद्यान्न माफिया उसका गलत तरीके से गबन कर रहे हैं।
ग्रामीणों की शिकायत सुनते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर को तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “गरीबों का गेहूं गरीबों तक पहुँचना चाहिए, माफिया नहीं खा सकते। जिन भी व्यक्तियों ने इस योजना में भ्रष्टाचार किया है, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।”
डॉ. वीरेंद्र कुमार ने साफ कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि टीकमगढ़ जिले में जितने भी खाद्यान्न माफिया सक्रिय हैं, उन सभी की सूची तैयार कर, जल्द से जल्द जांच, गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि राशन वितरण में पारदर्शिता नहीं है, कई पात्र हितग्राहियों के नाम सूची से हटाए गए हैं या उन्हें समय पर अनाज नहीं मिल रहा। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस दिशा में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और क्या वाकई खाद्यान्न माफियाओं पर शिकंजा कसा जाता है या फिर यह शिकायतें भी फाइलों में ही दबी रह जाएंगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com