टीकमगढ़ : विजयपुर हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंची आईजी हिमानी खन्ना, मौका मुआयना कर पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | बीते शनिवार को विजयपुर में हुई युवक की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस को कोई भी ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। हत्या की शाम से ही पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई स्वयं अपनी नजर बनाए हुए है। हत्या के बाद से अब तक एसपी साहब तीन बार घटना स्थल का निरीक्षण के चुके है।



इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों में काफी भागदौड़ देखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, एसडीओपी अभिषेक गौतम, समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी कई -कई घंटे गांव में ही ढेरा जमाए हुए है।

 

आईजी ने किया निरीक्षण

आपको बता दें आज सागर रेंज की आईजी हिमानी खन्ना ने शाम करीब 5 बजे चंदेरा थानाक्षेत्र के ग्राम विजयपुर पहुंच कर वहां हुए अखिलेश कुशवाहा हत्याकांड के घटना स्थल का निरीक्षण किया है। उसके बाद मृतक के 17 वर्षीय भाई से आईजी ने बातचीत करके मामले को समझा।



बेहद गरीब था परिवार

अखिलेश का पूरा परिवार बेहद गरीबी से जूझ रहा था, उसके छोटे भाई ने आईजी को बताया "साहब हम गरीब है रहने के लिए पक्का मकान तक नहीं है, गांव में मांग कर खाते है"  एक अखबार की रिपोर्ट माने तो रविवार को देर रात हुए पिता -पुत्र के अंतिम संस्कार के लिए जतारा विधायक ने सहायता राशि परिवार को प्रदान की है।



मजदूरी करके कच्चे मकान में रहता था परिवार

परिजन के मुताबिक मृतक अखिलेश का 5 सदस्यीय परिवार खेत पर बने कच्चे में रहने को मजबूर था।

अखिलेश के पास करीब डेढ़ बीघा खेती की जमीन थी जिस पर वह किसान भी करता था। और गांव में मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर करता था।


पिता -पुत्र की एक ही दिन हुई मौत

बताया जा रहा है मृतक अखिलेश के पिता गोले कुशवाहा को करीब 5 साल से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी थी। जिसके चलते रविवार सुबह तकरीबन 4 से 5 बजे के बीच गोले कुशवाहा की भी मौत हो गई। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक अखिलेश के पिता की मौत कैंसर से हुई या नहीं। फिलहाल अभी दिनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top