ABVP ने मनाया 77 वां स्थापना दिवस, रूपेश कुमार बने नगर मंत्री, सम्मान समारोह आयोजित

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। इसी क्रम में आज एबीवीपी टीकमगढ़ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पीएम श्री स्नाकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नगर कार्यकारिणी घोषणा का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप टीकमगढ़ SDOP राहुल कटरे ने छात्र- छात्राओं को अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया। कि विधार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है। विधार्थिओ से राष्ट्र निर्माण की जो नीब रखी जाती है। उससे हमारे देश की उन्नति और बड़ती है व हमारे देश की प्रतिभा निकल के आती है और विधार्थी परिषद एसे ही युवाओ को संगठित करके राष्ट्र के पुनः निर्माण में अपनी भूमिका सुनश्चीत करती है।



विद्यार्थी परिषद से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री स्वेच्छा पाठक ने बताया कि 9 जुलाई 1949 का वह ऐतिहासिक दिन वह तारीख़ जिस दिन न केवल एक छात्र संगठन की शुरुआत हुई। बल्कि एक एसे राष्ट्रवादी विचार ने आकर लिया जिसमें संपूर्ण छात्र युवा समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया। विधार्थी परिषद की स्थापना के समय से ही पूरे भारत के विषय में विचार किया जाने लगा ।



जिसमे विधार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख अंजली सिंह जी ज़िला सयोजक कपिल प्रजापति जी ज़िला विधार्थी विस्तारक हिरदेश कौशिक जी नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव जी नगर मंत्री रुपेश प्रजापति जी सर्वज्ञ अवस्थी शुभ सोनी अतुल झाँ अतुल शर्मा अर्पित तिवारी शुभम् तिवारी निमेश देव प्रणव प्रजापति रिहान उदय शिव तिवारी स्नेहा तिवारी महक पैडेरिया फ़िज़ा रंगरेज हसीना अहीरवार उमा नामदेव जी उपस्थित रहे


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top