टीकमगढ़ न्यूज़ | महिला पुलिस थाना टीकमगढ़ द्वारा पारिवारिक विवादों के निवारण के उद्देश्य से की जा रही सक्रिय और संवेदनशील कार्यवाही के तहत दो परिवारों के बीच आपसी समझौते के माध्यम से समन्वय स्थापित किया गया, जिससे उनके टूटते हुए रिश्तों को पुनः जोड़ा गया।
एसपी मंडलोई के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी द्वारा एक और परिवार टूटने से बचाया गया। दोनों पक्ष आपसी में प्रेम पूर्वक साथ रहने को तैयार हुए।
आवेदक अंजलि अहिरवार पत्नि प्रमोद अहिरवार पुत्री प्रभु अहिरवार निवासी ग्राम मवई हाल निवासी पोलिटेक्निक कॉलेज के सामने, थाना कोतवाली टीकमगढ़ के द्वारा पति से प्रताड़ना के संबंध में महिला थाना टीकमगढ़ में आवेदन प्रस्तुत किया था।
पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के तहत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं उप निरीक्षक धनवंती द्वारा पीड़िता के पति एवं ससुराल पक्ष को थाना बुलाकर काउंसलिंग की गई। संवाद एवं समझाइश के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव को दूर कर उन्हें साथ रहने की प्रेरणा दी गई, जिस पर दोनों पक्ष प्रेमपूर्वक साथ रहने को सहमत हुए।
इसी प्रकार आवेदिका रामदेवी अहिरवार पति भूपेंद्र अहिरवार निवासी ग्राम बृजभान पुरा, थाना बुडेरा हाल निवासी ग्राम दरगुवा थाना बड़ागांव ने थाना बड़ागांव में अपने पति एवं ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने का आवेदन दिया था।
पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के तहत बड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र वर्मा एवं प्रधान आरक्षक नूरजहां द्वारा पीड़िता के पति एवं ससुराल पक्ष को थाना बुलाकर काउंसलिंग की गई। संवाद एवं समझाइश के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव को दूर कर उन्हें साथ रहने की प्रेरणा दी गई, जिस पर दोनों पक्ष प्रेमपूर्वक साथ रहने को सहमत हुए।
इन प्रयासों में महिला थाना टीकमगढ़ की टीम — निरीक्षक मनीष मिश्रा, थाना प्रभारी बड़ागांव निरीक्षक नरेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक धनवंती, महिला प्रधान आरक्षक रामसखी , महिला प्रधान आरक्षक नूरजहां, महिला आरक्षक रिया जैन, प्रांजल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 35 परिवारों को टूटने से बचाया जा चुका है। आमजन एवं संबंधित परिजनों द्वारा पुलिस के इस मानवीय और सुलझे हुए प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com