झांसी न्यूज़ | झांसी जिले में बाइक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब पुलिस विभाग से जुड़े लोगों की बाइकें तक सुरक्षित नहीं रहीं। ताजा मामला झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक पुलिसकर्मी की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई और छह दिन बाद भी पुलिस उसके सुराग तक नहीं पहुंच सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, टहरौली निवासी प्रिंस उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले में सीओ सदर के गनर के रूप में है। बीते दिनों वह अवकाश पर अपने गृह जनपद टहरौली पहुंचे थे।
3 जून की सुबह लगभग 10 बजे प्रिंस अपने गांव स्थित घर से अपनी बाइक—एचएफ डीलक्स (नंबर यूपी 93 बीके 3664) से हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद वह लौटे और घर के बाहर ही अपनी बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद वह भोजन के लिए अंदर चले गए। लेकिन जब कुछ देर बाद बाहर लौटे तो बाइक गायब थी।
प्रिंस ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। 3 जून को ही उन्होंने टहरौली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है।
छह दिन बाद भी बाइक चोरी की गुत्थी नहीं सुलझी
पुलिस का दावा है कि बाइक की तलाश की जा रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद न चोर का कोई सुराग लग सका है और न ही बाइक बरामद हो पाई है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि जब पुलिस विभाग से जुड़े कर्मियों की संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो पाएगी।
पिछले दिनों लगातार हो रही हैं बाइक चोरी की घटनाएं
झांसी में बाइक चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मॉल और यहां तक कि घरों के बाहर से भी बाइकें चोरी हो रही हैं। इन बढ़ती घटनाओं ने न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि पुलिस महकमे की भी चिंता बढ़ा दी है। बावजूद इसके, चोरी रोकने के लिए कोई ठोस कदम दिखाई नहीं दे रहा।
स्थानीय लोग अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com