निवाड़ी न्यूज़। शादी समारोह के लिए टेंट लगाने आए दो युवकों ने गतारा गांव में एक नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बना लिया। यह शर्मनाक वारदात पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां दुर्गापुर निवासी जीवन कुशवाहा और देवेंद्र रैकवार ने इस घटना को अंजाम दिया।
गुरुवार रात करीब 11 बजे पीड़िता खेत में शौच के लिए गई थी, तभी आरोपियों ने उसका पीछा किया और खेत में जबरन गलत हरकत की। किसी तरह छूटकर घर लौटी लड़की ने परिजनों को आपबीती बताई।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आईपीसी की दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी गौरव राजोरिया के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसे काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।
फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है। गांव में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और फांसी जैसी सख्त सजा की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के बाद केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर त्वरित न्याय दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com