टीकमगढ़ : इलाज के दौरान एसआई की मौत, NRS की हालत नाजुक

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार दोपहर बड़ागांव थाने के उपनिरीक्षक नत्थूलाल कॉल और नगर रक्षा समिति के जवान रईस वंशकार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एसआई नत्थूलाल कॉल ने दम तोड़ दिया, जबकि जवान रईस की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।





जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे दोनों किसी काम से बाइक से टीकमगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वे अमरपुर गांव के पास खुले गोल ढाबा के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रक (MP06HC 9947) का अगला दाहिना टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा बाइक से टकरा गया।





हादसे में एसआई नत्थूलाल कॉल को दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, वहीं रईस वंशकार के सिर में गहरी चोट लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान एसआई नत्थूलाल कॉल ने दम तोड़ दिया।





हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।




इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाए हैं। आम लोगों का कहना है कि पुलिस हमेशा हेलमेट पहनने की नसीहत देती है, लेकिन खुद नियमों का पालन नहीं करती। यदि दोनों ने हेलमेट पहना होता, तो शायद यह हादसा इतना गंभीर न होता।





उपनिरीक्षक नत्थूलाल कॉल की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वे अपने व्यवहार और ड्यूटी को लेकर बेहद जिम्मेदार माने जाते थे।




(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top