झांसी न्यूज़ | झाँसी शहर की तपती दोपहर और बढ़ते तापमान के बीच राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से झाँसी में एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। आज रिसाला चुंगी, कानपुर रोड क्षेत्र में कुंज सेवा दल, राष्ट्रीय सैनिक संस्था एवं इंडियन नेवी वेटरन्स (बुन्देलखण्ड इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में 10 निःशुल्क प्याऊ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इन प्याऊ केंद्रों का उद्देश्य आमजन को भीषण गर्मी में स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक और संगठन से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान लोगों में सेवा भावना और सहयोग की भावना देखने को मिली। लोगों ने प्याऊ की व्यवस्था और उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे मानवता की सेवा का एक श्रेष्ठ उदाहरण बताया।
समाजसेवा और सैनिक सम्मान का मिला संगम
इस पहल के जरिए न सिर्फ गर्मी में राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया, बल्कि यह पूर्व सैनिकों और उनके संगठनों द्वारा समाज के प्रति कर्तव्यबोध का भी प्रतीक बना। इंडियन नेवी वेटरन्स (बुन्देलखण्ड इकाई) के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है — आने वाले समय में झाँसी के अन्य क्षेत्रों में भी प्याऊ स्थापित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
गर्मी में राहत का जरिया बनेगा प्याऊ
कुंज सेवा दल के पदाधिकारियों ने बताया कि झाँसी में गर्मी के दिनों में आम लोगों, खासकर रिक्शा चालकों, मजदूरों और राहगीरों को पीने के पानी के लिए कई बार परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए 10 स्थानों पर निःशुल्क प्याऊ लगाए गए हैं, जिनमें स्वच्छ पानी के साथ-साथ बर्तन और गिलास की व्यवस्था भी की गई है। इन प्याऊ केंद्रों की निगरानी भी की जाएगी ताकि स्वच्छता बनी रहे और कोई असुविधा न हो।
आगे और विस्तार की योजना
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के स्थानीय अध्यक्ष ने बताया कि यह सेवा अभियान गर्मी के अंत तक लगातार जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर प्याऊ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस मुहिम से जोड़ने की योजना है ताकि पूरे शहर को इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर आए आम लोगों और स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और समाजसेवा में लगे संगठनों का आभार व्यक्त किया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com