निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के तरीचर कलां गांव में बुधवार दोपहर एक खेत में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। तेज गर्मी और लू चलने के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए पेड़-पौधों को भी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल नगर परिषद को जानकारी दी। लेकिन मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारियों ने आग बुझाने में असमर्थता जताई। उन्होंने बताया कि परिषद की फायर ब्रिगेड या तो खराब है या कबाड़ बन चुकी है। ऐसे में उन्होंने केवल मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) नवाब सिंह को सूचना देना ही पर्याप्त समझा।
सीएमओ को जानकारी मिलने के बावजूद उन्होंने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। पटवारी अजय राजपूत ने नायब तहसीलदार को स्थिति से अवगत कराया, परंतु सरकारी मदद मौके तक नहीं पहुंच सकी।
अंततः ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाला। निजी टैंकर मंगवाए गए और लोग बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से आग पास की बस्तियों और फसलों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ा नुकसान होने से बच गया।
हालांकि सीएमओ का कहना है कि फायर ब्रिगेड मौजूद है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग की सूचना मिलने पर भी उसे क्यों नहीं भेजा गया। ग्रामीणों का आक्रोश अब प्रशासन की लापरवाही पर है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com