जालौन में महिला की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित मोनी बाबा मंदिर के पास गोपालगंज मोहल्ले में मंगलवार शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लाली (38) पत्नी हेमंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।



लाली के परिवार का आरोप है कि उसकी मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। लाली के पिता, रमेश चंद्र झा ने बताया कि उन्हें हेमंत ने खुद फोन कर बेटी की आत्महत्या की खबर दी थी। मृतका के भाई नरेंद्र झा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही लाली को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक न्यायालय में मुकदमा भी चला रही थी। हालांकि, सामाजिक दबाव में आकर समझौता कर लिया गया था, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा।



नरेंद्र झा का कहना है कि समझौते के बावजूद लाली को चैन नहीं मिला और मंगलवार को उसे हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस घटना के असली कारण का खुलासा कर सकती है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top