जालौन न्यूज़ | जालौन जनपद के आटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा, शराब और प्लास्टिक के ड्रमों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक ड्रम में लगभग 50 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अवैध सामान के साथ इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, कई शराब की बोतलें और पेट्रोल से भरा प्लास्टिक का ड्रम मिला।
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इन सामग्रियों का क्या उपयोग करने वाला था।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com