झांसी में शादी से पहले दूल्हे का अपहरण, प्रेमिका मंडप से उठा ले गई थाने

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी में शादी से ठीक पहले दूल्हे को उसकी प्रेमिका मंडप से उठाकर थाने ले गई। कहा- ये मुझसे प्यार करता है, किसी और से शादी नहीं होने दूंगी। थाने में घंटों चली पंचायत के बाद दूल्हा प्रेमिका के साथ चला गया। घरवालों ने चचेरे भाई को दूल्हा बनाकर बारात भेजी।



रक्सा थानाक्षेत्र के डेली गांव में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं और दूल्हे को मंडप में बैठाया जा चुका था। गाना-बजाना चल रहा था, तभी दतिया की रहने वाली एक युवती अपने परिजनों को लेकर पहुंची और जमकर हंगामा करने लगी। उसने दूल्हे सनी पर आरोप लगाया कि वो उससे 10 साल से प्रेम करता है और अब किसी और से शादी कर रहा है।


मंडप में ही युवती ने सनी का हाथ पकड़ा और उसे लेकर सीधे थाने पहुंच गई। वहां कहा कि अगर सनी ने किसी और से शादी की तो वह अपनी जान दे देगी। यह सुनकर सनी ने भी कहा कि वह उसी से शादी करना चाहता है। घंटों की बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और युवती सनी को लेकर अपने गांव दतिया लौट गई।


इधर ढीमरपुरा गांव में दुल्हन बरात का इंतजार करती रही। जब यह साफ हो गया कि सनी नहीं लौटेगा, तब घरवालों ने जल्दी-जल्दी नया दूल्हा तलाशा। सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन से मिलवाया गया और दोनों की रजामंदी के बाद लकी बारात लेकर पहुंचा। उसी रात शादी संपन्न हुई।


थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से प्रेमी युगल अब दतिया में शादी करेंगे और मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top