झांसी : युवक की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान लोहागढ़ गांव निवासी 36 वर्षीय देवेंद्र प्रताप भदौरिया के रूप में हुई है। वह दोपहर में बहन के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई।


मृतक की फ़ाइल फोटो 

परिजनों को जब स्थानीय पुलिस की ओर से देवेंद्र की मौत की सूचना मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद से मृतक के परिजन इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं।


मोटरसाइकिल से निकला था, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
देवेंद्र शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक से लवेरा गांव स्थित अपनी दिवंगत बहन पिंकी के बच्चों से मिलने निकला था। लेकिन जब काफी देर तक वह वहां नहीं पहुंचा, तो पत्नी पूनम ने उसे कॉल किया, पर संपर्क नहीं हो सका।


इसके बाद पूनम ने अपने जीजा करनपाल को जानकारी दी। वे देवेंद्र को तलाश ही रहे थे कि तभी समथर पुलिस का फोन आया कि बढ़ेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिला है।

करनपाल मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त देवेंद्र के रूप में की। शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी मिली थी।


परिजन बोले– हत्या कर शव ट्रैक पर डाला गया
देवेंद्र के जीजा करनपाल का कहना है कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का है। उन्होंने संदेह जताया कि देवेंद्र की पहले हत्या की गई और फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद वे इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।


पत्नी और बच्चों का बुरा हाल
देवेंद्र की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। उसकी पत्नी पूनम बेसुध हो गई, वहीं दोनों बच्चों—12 साल का बेटा युवराज और 5 साल की बेटी आरुषि—पिता की मौत से बुरी तरह टूट गए हैं।

देवेंद्र की शादी को 17 साल हो चुके थे और वह अपने परिवार के लिए एकमात्र सहारा था।


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top