टीकमगढ़ : पिस्टल से फायरिंग वाला बॉबी राजा गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ के कुड़ीला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पिस्टल से हवाई फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो मंगलवार रात का बताया गया है, जिसकी जानकारी पुलिस को बुधवार को लगी।




एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीओपी राहुल कटरे के अनुसार, आरोपी की पहचान हीरापुर खास निवासी बॉबी राजा बुंदेला के रूप में हुई।


पुलिस ने आरोपी के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 5,500 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज किया गया है।


थाना प्रभारी मनोज यादव के नेतृत्व में टीम ने बॉबी राजा को चिन्हित कर दबोचा। कार्रवाई में एसआई असलम खान, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, उदल सिंह और आरक्षक वेदप्रकाश शर्मा समेत थाना स्टाफ शामिल रहा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.कॉम


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top