ललितपुर में सोनिया-राहुल के खिलाफ युवाओं ने किया पुतला दहन

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में  नेशनल हेराल्ड केस को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ललितपुर के सावरकर चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पर गंभीर आर्थिक गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को दोहराया गया।



भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश संज्ञा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई जांच पूरी तरह दस्तावेज़, बैंक लेनदेन और शेयर होल्डिंग पर आधारित है। उन्होंने इस मामले को राजनीतिक प्रतिशोध मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह आर्थिक अपराध का गंभीर मामला है।


गांधी परिवार पर 2000 करोड़ की संपत्ति पर कब्जे का आरोप

ईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए अपने नियंत्रण में लिया, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 76% हिस्सेदारी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा एजेएल को दिए गए 90.25 करोड़ रुपए के ऋण को यंग इंडिया को ट्रांसफर कर महज 50 लाख रुपए में कंपनी का स्वामित्व हासिल कर लिया गया।


इस सौदे के ज़रिए गांधी परिवार ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना और भोपाल जैसे बड़े शहरों की बहुमूल्य संपत्तियों पर नियंत्रण पा लिया, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।


भाजयुमो ने बताया जनभावना से जुड़ा मामला

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जनता का पैसा हड़पना और संस्थाओं का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने जांच एजेंसियों से मांग की कि मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि दोषियों को सजा मिले और जनता का भरोसा बना रहे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top