झांसी न्यूज़ | झांसी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ और नियमबद्ध बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिनों एसएसपी के सख्त निर्देशों के बाद ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है और सड़क पर कानून का अनुशासन स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग कर ताबड़तोड़ चालान काटे। विशेष रूप से उन दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिनकी नंबर प्लेटों पर नियमों का पालन नहीं किया गया था। कुछ वाहनों की नंबर प्लेटों पर स्टाइलिश फॉन्ट, डिजाइन, नाम या प्रतीकों का उपयोग किया गया था, जो मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पूर्णतः प्रतिबंधित है।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट, गलत पार्किंग, काली फिल्म लगी गाड़ियों, बगैर सीट बेल्ट व अन्य ट्रैफिक उल्लंघनों के चलते जुर्माने का सामना करना पड़ा। कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अब झांसी पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने वाली।
एसएसपी की सख्ती दिखी धरातल पर
झांसी एसएसपी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना प्राथमिकता में शामिल है। इसके तहत उन्होंने यातायात विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। इस दिशा में की गई कार्रवाई अब धरातल पर भी दिखने लगी है।
गलत नंबर प्लेट बने कार्रवाई का केंद्र
इस विशेष चेकिंग अभियान में सबसे अधिक फोकस उन वाहनों पर रहा, जिनकी नंबर प्लेट मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों के विपरीत थीं। कई युवकों की बाइकों की नंबर प्लेटों पर 'राजा', 'किंग', 'जय श्री राम', 'गुर्जर', 'बुलेट बाबा' जैसे शब्द लिखे हुए पाए गए। कुछ गाड़ियों की प्लेटों पर अंकों की जगह अंग्रेजी अक्षरों या प्रतीकों का प्रयोग किया गया था, जिससे उनकी पहचान में दिक्कत आती है। पुलिस ने ऐसे सभी वाहनों का मौके पर ही चालान किया और कुछ को जब्त भी किया।
जनता से अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, वैध दस्तावेज साथ रखें और नंबर प्लेट को नियमानुसार लगवाएं। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और लापरवाह वाहन चालकों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com