झांसी न्यूज़ | झांसी पुलिस कार्यालय में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा जनसुनवाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसएसपी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातें गंभीरता से सुनीं और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित थाना प्रभारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यह भी कहा गया कि जिन मामलों में अन्य विभागों की मदद आवश्यक है, वहां समन्वय बनाकर समाधान निकाला जाए।
एसएसपी द्वारा की गई इस जनसुनवाई में कई पीड़ितों को मौके पर ही राहत देने की प्रक्रिया शुरू की गई, वहीं अन्य मामलों में जांच के आदेश जारी किए गए हैं। झांसी पुलिस प्रशासन का यह प्रयास जनता के बीच भरोसा कायम रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com