झांसी न्यूज़ | झांसी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनकी भतीजी कल्पना कुशवाहा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके ताऊ सीताराम और उनके बेटों समेत 10 लोगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया और उनका प्लॉट कब्जाने की कोशिश की।
कल्पना कुशवाहा, जो बाहर ओरछा गेट की रहने वाली हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तुलसा विवाह घर, गल्ला मंडी रोड पर स्थित उनके प्लॉट पर उनके पिता परशुराम कुशवाहा और भाई मनोज 23 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे मौजूद थे। उसी दौरान उनके ताऊ के नौकर दीपक और धर्मेंद्र उर्फ लल्ला जबरन प्लॉट में घुस आए। विरोध करने पर दोनों गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए।
कुछ ही देर बाद सीताराम कुशवाहा खुद अपने बेटों राजकुमार, संजीव, तरुण, शुभम और अन्य सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पिता और भाई से मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस झगड़े में उनके भाई की सोने की चेन भी गायब हो गई और पत्थर चलाए गए। पुलिस को सूचना देने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने सपा नेता और उनके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com