बड़ौनी में सराफा व्यापारी से लूट, बदमाशों ने आंखों में मिर्च डालकर मारी गोली

आशुतोष नायक
0

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बड़ौनी कस्बे में शनिवार शाम एक सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने खुद मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है। पुलिस ने कस्बे में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

एसपी मिश्रा ने खुद फुटेज की जांच कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।


भैरव मंदिर के पास वारदात, व्यापारी घायल

घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे भैरव मंदिर के पास हुई। सराफा व्यापारी ऋषभ सोनी (25) अपनी दुकान बंद कर कर्मचारी हिरदेश पटेल के साथ घर जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने व्यापारी और उसके कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और लूटपाट करने लगे।

जब व्यापारी ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए।


20 लाख से अधिक की लूट, व्यापारी अस्पताल में भर्ती

व्यापारी के अनुसार, बदमाश 250 ग्राम सोना और 7 किलो चांदी (जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है) लेकर भाग गए। लूट की घटना में घायल हुए ऋषभ सोनी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की पूरी जानकारी ली।

छीना-झपटी के दौरान चली गोली

घायल व्यापारी ऋषभ सोनी ने बताया कि दुकान से महज 200 मीटर की दूरी पर भैरव मंदिर के पास बदमाशों ने अचानक हमला किया। बिना कुछ कहे बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और जबरन बैग छीनने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो झूमाझटकी हुई और एक बदमाश ने उनके पैर में गोली मार दी। इसके बाद लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए।

2011 में पिता से भी हुई थी करोड़ों की लूट

यह पहली बार नहीं है जब इस परिवार को लूट का शिकार बनाया गया है। 2011 में ऋषभ सोनी के पिता भोलाराम सोनी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें बदमाश करीब 1 करोड़ रुपए के जेवर लूटकर फरार हो गए थे।

उस घटना के बाद से ही ऋषभ अतिरिक्त सतर्कता बरतते थे और दुकान में अधिक मात्रा में ज्वेलरी नहीं रखते थे। वे प्रतिदिन दुकान बंद करने के बाद ज्वेलरी घर ले जाते थे, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया।

पुलिस का दावा - जल्द होगी गिरफ्तारी

एसपी वीरेंद्र मिश्रा और एएसपी सुनील शिवहरे ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की विस्तृत जानकारी ली। एएसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top