झांसी न्यूज़ | झांसी के मऊरानीपुर में युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। आरोपी युवक अपनी पूर्व प्रेमिका के फोन करने से नाराज था। उसने दो साथियों के साथ आकर गाली-गलौज की और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया।
दुकान में घुसकर बचाई जान
घायल युवक पंकज श्रीवास ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। आरोपी कृष्णा पहले एक युवती से बात करता था, लेकिन अब वह उससे दूरी बना चुकी थी। युवती ने किसी जरूरी काम से पंकज को फोन किया था, जिससे कृष्णा भड़क गया। शनिवार को जब पंकज मऊरानीपुर में एक दुकान पर खाना खा रहा था, तभी कृष्णा अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा।
गाली-गलौज कर मारपीट की
आरोपियों ने पहले पंकज को गालियां दीं और फिर हमला कर दिया। दो लोगों ने उसके हाथ पकड़ लिए और तीसरे ने सिर पर रॉड से वार कर दिया। युवक लहूलुहान हालत में किसी तरह दुकान के अंदर घुसकर बचा। शोर सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और एक हमलावर को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com