छतरपुर न्यूज़ । खजुराहो के टूरिस्ट विलेज मैरिज गार्डन में रंगपंचमी के मौके पर एक भव्य होली मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें राजनगर के विधायक अरविंद पटेरिया ने क्षेत्रवासियों के साथ होली का आनंद लिया।
विधायक पटेरिया ने इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम जनता का अबीर-गुलाल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह बैर-भाव को समाप्त कर एकता का संदेश देता है और वे हमेशा क्षेत्रवासियों के साथ उनके सुख-दुख में शामिल रहते हैं।
कार्यक्रम में झींका बजाकर विधायक ने फाग गायन किया, जिससे माहौल मस्ती से भर गया। होली के चुटकुले और हास-परिहास से कार्यक्रम और भी उत्साहपूर्ण हो गया। विधायक ने पुष्पवर्षा कर सभी को शुभकामनाएं दीं और होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया।
विधायक ने इस मौके पर कहा कि त्योहार परिवार के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने खुशी जताई कि उनके छोटे से निमंत्रण पर इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जो क्षेत्रवासियों का उनके प्रति स्नेह और विश्वास को दर्शाता है।
आयोजकों ने इस आयोजन में आए सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की थी।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelvarta.com