टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देहात पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी से कुल 288 लीटर शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, वाहन की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर जब्त सामान की कीमत 6.15 लाख रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम और एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस को 17 मार्च को सूचना मिली थी कि एक ग्रे रंग की टाटा सफारी (MH 31 CR 1577) में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। यह गाड़ी ग्राम काटी से टीकमगढ़ की ओर बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़ोराघाट काटी रोड स्थित पुलिया के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया। कुछ ही देर बाद संदिग्ध सफारी गाड़ी आती दिखी, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
गाड़ी से मिली 288 लीटर शराब
जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसके डिग्गी और सीटों के बीच 32 खाकी पेटियां मिलीं। इनमें 30 पेटियों में देसी प्लेन शराब के 1500 क्वार्टर (270 लीटर) और 2 पेटियों में देसी मसाला शराब के 100 क्वार्टर (18 लीटर) पाए गए। बरामद शराब की कुल कीमत 1.15 लाख रुपये आंकी गई। इसके साथ ही 5 लाख रुपये की सफारी गाड़ी भी जब्त कर ली गई।
आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com