टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, पूर्व विधायक राकेश गिरि गोस्वामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम ‘रानी कुंवर गणेशी बाई’ के नाम पर रखने का अनुरोध किया है।
इतिहास से जुड़ी मांग
पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्राचीनकाल में टीकमगढ़ नगर, ओरछा राज्य के अधीन था। राजा मधुकर शाह जू देव की धर्मपत्नी रानी कुंवर गणेशी बाई सनातन धर्म और आस्था की प्रतीक थीं। उनकी भक्ति और श्रीराम के प्रति अपार श्रद्धा थी, जिसके चलते वह स्वयं श्रीराम की मूर्ति को लेकर अयोध्या से ओरछा आई थीं। यही कारण है कि उन्हें धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष सम्मान प्राप्त है।
जनता की भावनाओं का समर्थन
पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में रानी कुंवर गणेशी बाई के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। क्षेत्रीय लोग लंबे समय से टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार जनता की इस भावना को सम्मान दे और स्टेशन का नाम बदलकर ‘रानी कुंवर गणेशी बाई रेलवे स्टेशन’ किया जाए।
अब देखना यह होगा कि इस मांग पर रेलवे मंत्रालय की क्या प्रतिक्रिया आती है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com