सागर में दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने ली 9 साल की मासूम की जान

आशुतोष नायक
0

सागर न्यूज़ | मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरोदियाकलां गांव के पास नेशनल हाईवे-44 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने 9 वर्षीय बालिका शिवांगी लोधी को रौंद दिया। हादसे में शिवांगी की मौके पर ही मौत हो गई।



घटना उस समय हुई जब शिवांगी गंभीरिया रोड से अपने घर जा रही थी। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवांगी सड़क पर गिर गई और कंटेनर उसे रौंदते हुए निकल गया।

घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कंटेनर चालक की तलाश कर रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top