निवाड़ी। पृथ्वीपुर तहसील के जेर गांव में चोरों ने सीआरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक जयपाल सिंह परिहार के घर को निशाना बनाया। वारदात शुक्रवार रात की है, जब चोर घर से एक लाख रुपए नकद और आधा किलो चांदी के गहने चुराकर फरार हो गए। खास बात यह है कि जयपाल सिंह की बेटी की शादी 20 अप्रैल को होनी है, और वह इसी सिलसिले में छुट्टी लेकर घर आए थे।
खरीदारी के लिए निकले, लौटे तो टूटा मिला ताला
शादी की तैयारियों के बीच जयपाल सिंह टीकमगढ़ खरीदारी करने गए थे। जाने से पहले उन्होंने घर की चाबी पड़ोसी को सौंप दी थी। लेकिन अगले ही दिन जब पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे, बेडरूम, किचन और छोटे भाई के कमरे के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात उड़ा लिए, जबकि बाकी सामान बिखरा पड़ा था।
साजिश की आशंका, परिचित पर शक
जयपाल सिंह को शक है कि चोरी की यह वारदात किसी परिचित व्यक्ति की करतूत हो सकती है, जो उनकी दिनचर्या और घर के हालात से भली-भांति परिचित था।
पुलिस के लिए चुनौती, थाना प्रभारी व्यस्त
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस के लिए यह वारदात चुनौती बन गई है, क्योंकि मामला एक सुरक्षा अधिकारी के घर से जुड़ा है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, जब इस मामले में पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पंकज मुदगल से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने किसी अन्य काम में व्यस्त होने की बात कहकर टिप्पणी करने से बचते नजर आए।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com