जालौन में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, जाटव समाज ने की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग

आशुतोष नायक
0

जालौन। जिले में पूर्व प्रधानाचार्य विद्याराम आजाद की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे जाटव समाज में नाराजगी बढ़ गई है। शुक्रवार को जाटव समाज विकास महासभा ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समाज ने हत्या की निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।


व्यायाम के दौरान धारदार हथियार से हमला

डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय, भीमनगर के पूर्व प्रधानाचार्य विद्याराम आजाद 23 फरवरी की सुबह प्राथमिक विद्यालय सिलउआ के रजवाहा की पुलिया पर व्यायाम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

समाज में आक्रोश, परिवार डरा हुआ है

जाटव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव ने बताया कि विद्याराम आजाद एक सम्मानित शिक्षाविद थे, जिनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। इसके बावजूद उनकी हत्या होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद समाज में रोष है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

डीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांगें

महासभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीन प्रमुख मांगें रखीं—

1. हत्या की निष्पक्ष जांच कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

2. मृतक के परिवार को सुरक्षा दी जाए।

3. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिले।

पुलिस के हाथ खाली, बढ़ी नाराजगी

हत्या के कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन परिजन और समाज के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

इलाके में दहशत, समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस हत्या के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। समाज के लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top