बाँदा न्यूज़ | थाना कमासिन पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी भैयाराम पुत्र भगवानदीन राजपूत निवासी ग्राम जामू थाना कमासिन का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मां सुनैना पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम पैगम्बर थाना गिरवां ने 28 अगस्त 2025 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। उसमें बताया गया कि उनकी पुत्री की शादी 20 अप्रैल 2024 को भैयाराम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और उसके परिजन दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर बेटी को प्रताड़ित और मारपीट की जाती थी।
आरोप है कि 13 अगस्त 2025 को भैयाराम और उसके परिवारजनों ने दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी। इस मामले में थाना कमासिन में मुकदमा अपराध संख्या 215/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
थाना कमासिन पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपी की तलाश की और 3 सितंबर 2025 को ओरन-कमासिन रोड स्थित गुमटी ग्राम सांडा-सानी के पास से भैयाराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(आशीष सागर की रिपोर्ट) Bundelivarta.com