बाँदा न्यूज़ | थाना चिल्ला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल भरवाकर फरार होने के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अतुल सिंह निवासी उन्नाव के खिलाफ लगभग 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह बाँदा, हमीरपुर और आसपास के जिलों में पेट्रोलपंप संचालकों को निशाना बनाता था। वह बड़े पैमाने पर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों या प्लास्टिक के केनों में भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हो जाता था।
हाल ही में आरोपी ने थाना चिल्ला क्षेत्र के ग्राम दोहतरा स्थित अमन फिलिंग स्टेशन से 370 लीटर डीजल प्लास्टिक के केनों में भरवाया और भुगतान किए बिना भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित पंप संचालक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और मंगलवार को चिल्ला थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में पेट्रोलपंप से धोखाधड़ी के अन्य मामलों का भी खुलासा होगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(आशीष सागर की रिपोर्ट) Bundelivarta.com