टीकमगढ़ में अवैध कट्टा लहराने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ में सोशल मीडिया पर अवैध कट्टा के साथ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में बुंदेली वार्ता द्वारा प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित थाना पुलिस को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।



मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चन्द्रजीत यादव द्वारा टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पहचान ग्राम मजना, जिला टीकमगढ़ निवासी जितेन्द्र अहिरवार पिता वनमाली अहिरवार उम्र 18 वर्ष के रूप में की।


मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को एक देसी कट्टा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था, जिससे आमजन में भय का माहौल बन रहा था।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चन्द्रजीत यादव, सउनि सीताराम यादव, प्र.आर. 644 सतीष शर्मा, प्र.आर. 362 सुनील राय, आर. 591 अरविन्द निरंजन, आर. 294 नीलेश ठाकुर, आर. 18 अरवाज अली एवं आर. राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।


बुंदेली वार्ता द्वारा खबर चलाए जाने के कुछ ही समय में पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि यह भी संदेश दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top