जालौन न्यूज़। माधौगढ़ क्षेत्र में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। बोलेरो में सरकारी चावल लदा था। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कैलोर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी तरबूज लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सरकारी चावल से भरी बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो रेढ़र थाना क्षेत्र के रुरा गांव निवासी मनोज तिवारी चला रहा था। उसके साथ लक्ष्मी नारायण (55) भी सवार थे।
हादसे के समय कैलोर निवासी संतोष कुमार चौधरी (42) ट्रॉली से तरबूज उतार रहे थे। बोलेरो की तेज टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लक्ष्मी नारायण और संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक मनोज तिवारी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने घायलों को माधौगढ़ के सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी नारायण को मृत घोषित कर दिया। संतोष कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बोलेरो में लदा चावल सरकारी था और उसकी अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com